ग्वालियर। एक मनचले सिरफिरे की हरकतों से पूरे मोहल्ले की महिलाएं परेशान हैं। मनचला महिलाओं और लड़कियों को देखकर अश्लील गाने लगता है। इतना ही नहीं पर्चियों पर अश्लील चित्र बनाकर मोहल्ले की महिलाओं के नाम लिखकर उनके घरों में फेंक देता है। यह घटना उरवाई गेट बहोड़ापुर की है। सिरफिरा दिव्यांग है, लेकिन हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। परेशान क्षेत्रीय लोगों ने मामले की शिकायत पुलिस अफसरों से की है। पर यहां भी उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह तीसरी बार जनसुनवाई में शिकायत कर रहे हैं। पुलिस अफसरों ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है।
शहर के बहोडा़पुर स्थित उरवाई गेट के नजदीक रहने वाले एक युवक मुकेश से स्थानीय लोग खासकर महिलाएं परेशान हैं। लोगों का कहना है कि एक पैर से दिव्यांग युवक क्षेत्र की महिलाओं को देखकर अश्लील गाने गाता है और भद्दे इशारे करता है। किसी के भी घर में कोई अश्लील फोटो या तस्वीर भी फेंक देता है। पिछले 2 साल से युवक की हरकत ज्यादा बढ़ गई है। नवंबर 2021 में भी स्थानीय लोगों ने युवक मुकेश कुशवाह के खिलाफ एसपी को ज्ञापन देकर शिकायत दर्ज कराई थी। तो पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। उसे कुछ दिन जेल में भी गुजारने पड़े थे, लेकिन कुछ दिन बाद वह जेल से छूटकर आ गया और फिर वही पुरानी हरकतों पर उतर आया। सिरफिरे मुकेश के कारण घर की महिलाएं बाहर नहीं निकल पाती हैं। वह पर्चियों पर अश्लील चित्र बनाकर उन पर घर की महिलाओं के नाम लिखता है। इन पर्चियों को वह घरों में फेंकता है। जिससे महिलाओं को बेइज्जती सी लगती है।
उसे पुलिस का भी डर नहीं है, कहता है पुलिस उसका कुछ नहीं कर पाएगी
लोगों ने बताया कि सिरफिरे जनवरी 2022 में भी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की थी लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। पुलिस थाना बहोडा़पुर में कई बार मुकेश कुशवाह के खिलाफ स्थानीय लोगों ने आवेदन दिए हैं। मुकेश को इस बात का गुमान है कि वह दिव्यांग है और जल्द ही कोर्ट के जरिए जेल से छूट जाता है। इसलिए वह कुछ भी करेगा तो दिव्यांगता की आड़ में उसकी हरकतें छुप जाएंगी। खास बात यह है कि स्थानीय लोगों ने जब उसके खिलाफ आवेदन दिया तो वहां मुकेश कुशवाह भी पहुंच गया था लेकिन पुलिस अफसरों ने जब उसके खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए तो वह एसपी कार्यालय से जल्दी-जल्दी कदम बढ़ाता हुआ गायब हो गया।
वही पुलिस का कहना है की इस मामले में एएसपी शहर अभिनव चौकसे का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संबंधित थाना को जांच के लिए कहा है।