छतरपुर। छतरपुर जिले में लगातार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए कलेक्टर एवं आला अधिकारी अलर्ट पर हैं। नदी नालों का जलस्तर बढ़ा हुआ है लिहाजा लोगों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों से नदी नालों के किनारे ना जाने और पुल पुलिया पार न करने की अपील की है। एहतियात के तौर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। केन नदी के समीप बसे ग्रामों में लगातार लोगों को सावधान रहने मुनादी कराई जा रही है। मंगलवार को धमना गांव में भी मुनादी कराई गई है।
अतिवृष्टि के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। विभिन्न क्षेत्रों में नदी नालों के आसपास बाढ़ जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए रेस्क्यू मॉकड्रिल भी किया गया। ग्रामीणों को समझाइश देते हुए बचाव के समय क्या-क्या सावधानी रखनी है बताया गया। कलेक्टर ने जिले के सभी अनुविभागीय एसडीएम और जिम्मेदार अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में भारी बारिश के चलते नदी, नाले पुल और संभावित आपात जगहों का निरीक्षण कर जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि जिले के किसी भी नदी-नाले के पुल पुलिया के ऊपर पानी बह रहा हो तो पार न करें और न ही अपने वाहन को निकालने का प्रयास करें। लगातार बारिश होने से नदियों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से सावधानियां बरते और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के नंबर 07682-181 पर सम्पर्क कर सूचना दें।