दमोह। अपने दबंग स्वभाव के लिए पहचानी जाने वाली पथरिया से बसपा की विधायक रामबाई सिंह परिहार का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो तहसीलदारों को चेतावनी देती दिख रहीं हैं। वीडियो में वह कह रही है कि यदि किसान के घर की कुर्की की गई तो तहसीलदार सलामत वापस नहीं आएंगे। वह किसानों के साथ अन्याय बर्दास्त नहीं करेंगी।
बताया जा रहा है की विधायक रामबाई किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट लेकर पहुंची थीं। कलेक्ट्रेट में उन्होंने एडीएम नाथूराम गौंड से मुलाकात कर किसानों के मुआवजे के संबंध में अवगत कराया था। वहां से वापस आने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए तहसीलदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगी। उनका कहना था कि पथरिया विधानसभा में तीन वर्ष पहले सांझली परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया गया था। निर्माण में जिन किसानों की जमीन डूब क्षेत्र में आई थी, उन्हें अभी तक मुआवजा नहीं मिला है।
सांझली बांध के डूब क्षेत्र के किसानों को तीन-तीन लाख रुपये का जो मुआवजा मिलना था वह अभी नहीं मिला है। इस समय भीषण बारिश के चलते कई गांव के किसानों की जमीन डूब में आ गई है। अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि चार से पांच दिन के अंदर सभी किसानों का पैसा उनके खातों में पहुंच जाएगा। रामबाई ने बताया कि किसानों को तहसीलदारों के द्वारा वारंट देकर कुर्की की धमकी दी जा रही है। जिस पर उन्होंने कहा की किसी भी किसान को आप नोटिस दें अच्छी बात है, लेकिन यदि किसी किसान के घर कुर्की करने पहुंचेंगे तो वहां से सही सलामत लौट कर घर नहीं आ पाएंगें। क्योंकि वह किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगी।
वह हर समय किसानों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय कई किसानों का एक लाख तो किसी का पचास हजार रुपये कर्ज माफ किया था और अभी वर्तमान में बारिश के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। ऐसे में तहसीलदारों के द्वारा कुर्की के नोटिस जारी किए जा रहे हैं।