सागर। सागर के गौरझामर थाना क्षेत्र में सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर स्थित रानगिर तिगड्डा के पास कंटेनर में भरे 12 करोड़ रुपए कीमत के मोबाइल बदमाशों ने लूट लिए। कंटेनर ड्राइवर को बंधक बनाया। कंटेनर से मोबाइल के बॉक्स दूसरे ट्रक में लोड किए और आरोपी फरार हो गए। घटनाक्रम की खबर मिलते ही पुलिस ने जिले समेत प्रदेश में नाकाबंदी कराई। साइबर टीम को सक्रिय किया गया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ट्रक का पीछा करते हुए इंदौर पहुंची। जहां शुक्रवार को क्षिप्रा थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर लूटे गए मोबाइल से भरा ट्रक पकड़ लिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस मोबाइल से भरा ट्रक लेकर गौरझामर पहुंची है। जहां मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार डीएचएल लॉजिस्टीक कंपनी का कंटेनर श्रीसिटी आंध्रप्रदेश और पेरमबदूर कांचीपुरम तमिलनांडु से मोबाइल लोड कर गुड़गांव जा रहा था। कंटेनर मिथुन डे निवासी पश्चिम बंगाल चला रहे थे। इसी दौरान गुरुवार की रात गौरझामर थाना क्षेत्र में रानगिर तिगड्डा के पास कुछ बदमाशों ने कंटेनर को रोका। ड्राइवर ने जैसे ही कंटेनर रोका तो बदमाशों ने चालक मिथुन को बंधक बना लिया। बदमाश अपने साथ दूसरा ट्रक लेकर आए थे। जिसमें उन्होंने 12 करोड़ के मोबाइल भरे और फरार हो गए। कंटेनर ड्राइवर को नरसिंहपुर के पास छोड़ दिया।
आरोपियों के चुंगल से मुक्त होने के तुरंत बाद ड्राइवर ने घटनाक्रम की सूचना कंपनी अधिकारियों को दी। उन्होंने सागर पुलिस से संपर्क किया और मोबाइल से भरे कंटेनर की लूट की शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की। ड्राइवर से पूछताछ में मिले साक्ष्यों के आधार पर प्रदेशभर की थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। खोजबीन के लिए पुलिस टीमें अलग-अलग स्थानों के लिए रवाना की गई। इसी दौरान इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने लूट के मोबाइल ले जा रहे ट्रक को पकड़ लिया। कार्रवाई के दौरान आरोपी मौके से भाग गए।
आरोपियों से जुड़े सुराग मिले, तलाश में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही एसपी तरुण नायक गौरझामर थाने पहुंचे। उन्होंने वारदात की जानकारी ली और अधिकारियों को आगे की कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं देवरी एसडीपीओ पूजा शर्मा शुक्रवार देर रात तक गौरझामर थाने में मामले की जांच में जुटी रहीं। वारदात में फरार आरोपियों से जुड़े कई सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। साइबर सेल की टीम आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।