दमोह। दमोह जिले के पथरिया क्षेत्र से बसपा की विधायक रामबाई ने दो दिन पहले एक तहसीलदारों को किसानों की कुर्की करने पर सही सलामत वापस न आने की धमकी दी थी। उनकी चेतावनी के विरोध में सोमवार को जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदार विरोध में उतरे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पथरिया विधायक से सार्वजनिक माफी की मांग की। माफी न मांगने पर पूरे प्रदेश में हड़ताल की चेतावनी दी है।
आपको बात दे दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य को सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि जिले की पथरिया विधानसभा सीट की बहुजन समाज पार्टी की विधायक रामबाई द्वारा सार्वजनिक रूप से कलेक्टर एवं समस्त अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई एवं कहा कि कोई भी अधिकारी कुर्की या अन्य वसूली की कार्रवाई के लिए गया तो सही सलामत वापस नहीं आएगा। इस तरह के बयान से हम सब राजस्व अधिकारी आहत हैं। सद्भभाव पूर्वक की गई कार्रवाई पर इस तरह की बयानबाजी हमें हतोत्साहित करती है।
इसलिए सभी राजस्व अधिकारी आश्वासन चाहते हैं कि इस तरह का बयान दोबारा ना दिया जाए, विधायक इस मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा प्रदेश स्तर पर संपूर्ण कलम बंद हड़ताल की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से तहसीलदार आलोक जैन, मोनिका वाघमारे, विकास अग्रवाल, नायब तहसीलदार रंजना यादव, जानकी उइके, नीतू बागरी, रोहित राजपूत उपस्थित थे।