Saturday, April 19, 2025

महिला टीचर ने बाबू को मारा थप्पड़, छात्रों के सामने दी गालियां

सागर। सागर के सीएम राइज स्कूल में महिला टीचर और स्कूल का बाबू आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि महिला टीचर ने स्कूल परिसर में सबके सामने ही बाबू को थप्पड़ जड़ दिया। थप्पड़ मारने का वीडियो भी सामने आया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही डीईओअखिलेश पाठक ने जांच के लिए टीम बनाकर भेजी है। आपको बात दें ये घटना नरयावली के सीएम राइज स्कूल की है। जहां महिला टीचर नीता विश्वकर्मा और स्कूल के बाबू महेश जाटव के बीच विभागीय कार्यों को लेकर कहासुनी हो रही थी। विवाद बढ़ा तो गुस्साई नीता ने बाबू को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द भी कहे। स्कूल प्राचार्य ने स्टाफ की मदद से बीच-बचाव किया और दोनों को अंदर ले गए। यह पूरा घटनाक्रम छात्रों के सामने ही हुआ।

 

स्कूल के बाबू महेश जाटव ने इस मामले की लिखित शिकायत स्कूल प्रिंसिपल आशा जैन से की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि टीचर नीता ने मुझे थप्पड़ मारा है। घटना का वीडियो भी उपलब्ध कराया है। उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है। टीचर नीता ने भी प्रिंसिपल के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने बाबू द्वारा काम नहीं करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है।

 

घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें टीचर बोलती नजर आ रही हैं कि बाबू आपके सामने ही मुझे गाली दे रहे हैं। हम बोल रहे थे, हमारा काम कर दो। सील नहीं है तो क्यों बैठे हैं यहां। सील लगाओ ऑफिस की। इस पर प्राचार्य कहती हैं, हमें तो आने देतीं। इस बीच नीता विश्वकर्मा कहती हैं क्या आने देतीं? आप ही कहती हैं बाबू के पास जाओ, जब आपकी बात बाबू नहीं मानता तो हम लोगों की कैसे मानेगा? एक अन्य कर्मचारी प्राचार्य को रोकते हुए कहता है कि हमने पावती दे दी, यह रही। इस पर नीता कहती हैं लिखकर दे दिया, यह पावती होती है क्या?

 

 

डीईओ अखिलेश पाठक ने बताया कि विवाद का वीडियो तो नहीं देखा है, लेकिन मामले की सूचना मिली है। नरयावली हायर सेकेंडरी स्कूल में विवाद हुआ है। टीम गठित कर मामले की जांच के लिए भेजी है। दोनों पक्षों के बयान लिए जाएंगे। साथ ही स्कूल स्टाफ से बात की जाएगी। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल में इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सागर जिले में स्कूल में हफ्तेभर के अंदर शिक्षकों के बीच यह दूसरा विवाद है। इससे पहले देवरी विकासखंड के रसेना स्कूल में प्रभारी प्रिंसिपल और महिला टीचर के बीच विवाद हुआ था। जहां टीचर ने प्रभारी प्रिंसिपल को चप्पल मारी थी। उक्त मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिला टीचर का तबादला कर दिया था। हालांकि मामले में आगे की कार्रवाई लंबित है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!