भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की एक विशेष बैठक रविवार को भोपाल में आयोजित की जा रही है। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह विशेष बैठक सुबह प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, सभी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के प्रदेश संयोजक, पार्टी के जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारी शामिल होंगे। बैठक को राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा संबोधित करेंगे।
दरअसल यह बैठक पार्टी की हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के परिप्रेक्ष्य में बुलाई गई है, लेकिन इसमें पार्टी के अभियान, आगामी कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस (17 सितंबर) से प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा होगी। गौरतलब है कि हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तरह भारतीय जनता युवा मोर्चा भी पौधारोपण अभियान चला रहा है।
46 नगरीय निकाय के चुनाव का कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। शाम को होने वाली कोर ग्रुप की बैठक में इस पर मंथन होगा। कोर ग्रुप की बैठक लंबे समय बाद हो रही है। इसमें नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, फग्गन सिंह कुलस्ते, कैलाश विजयवर्गीय, राकेश सिंह, डा.नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, महामंत्री कविता पाटीदार और ओमप्रकाश धुर्वे के शामिल होने की उम्मीद है।