ड्रग्स माफिया गर्लफ्रेंड के साथ चला रहा था ड्रग्स गैंग, पुलिस ने दबोचा

ग्वालियर। गांजा, स्मैक, अफीम और ब्राउन शुगर के बाद अब ग्वालियर में MDMA जैसी ड्रग्स के तस्कर पकड़े जाना एक रेड अलर्ट है। यह तो साफ है कि यह हाई प्रोफाइल ड्रग्स के कस्टमर शहर में पनप रहे हैं। यही कारण है कि इतनी बढ़ी मात्रा में तस्कर ड्रग्स लेकर ग्वालियर आए थे। धीरे-धीरे ग्वालियर शहर ड्रग्स माफिया का गढ़ बनता जा रहा है। पकड़ा गया गिरोह झांसी उत्तर प्रदेश का मनीष मिश्रा अपनी गर्लफ्रेंड सोनम राजपूत के साथ मिलकर चला रहा था। सोनम का उपयोग वह माल को ठिकाने लगाने के लिए करता था। यह गिरोह के लिए रिस्क कवर का काम करती थी। मतलब महिला के साथ होने पुलिस के चकमा देना आसान हो जाता था। इनसे बरामद MDMA ड्रग्स का उपयोग अभी तक मुम्बई-गोवा जैसे बड़े शहरों में होने वाली हाई प्रोफाइल पार्टी या रेव पार्टी में होता है। यह एक सिंथेटिक ड्रग्स है।

 

 

पुलिस पकड़े गए ड्रग्स सप्लायर्स से पूछताछ कर रही है। अभी तक वह पहली बार ड्रग्स लाने की बात कर रहे हैं, लेकिन पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं कि इससे पहले भी यह गिरोह शहर में इस ड्रग्स की तस्करी कर चुका है। क्योंकि करीब 7 दिन पहले पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा था। उसके पास से एक पुड़िया इसी ड्रग्स की मिली थी। वहीं से पुलिस अफसरों का माथा ठनका था। इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स तस्करों पर नजर रखी और इस बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस को यह भी आशंका है कि ग्वालियर में भी होने वाली बड़ी क्लब पार्टी में यह ड्रग्स उपयोग हो सकता है। इस रैकेट के पकड़े जाने के बाद अब पुलिस ज्यादा सतर्कता से जांच करेगी।

यह 7 ड्रग्स तस्कर पकड़े गए हैं

 

पुलिस द्वारा पकड़े गए ड्रग्स तस्करों की पहचान सोनम राजपूत (30) पत्नी सतेन्द्र राजपूत निवासी भांडेर रोड दतिया, सुरेन्द्र दांगी निवाी उन्नाव रोड दतिया, मोहित तिवारी उन्नाव रोड दतिया, ह्रदेश कुशवाह निवासी दतिया, ओमप्रकाश बाथम निवासी रमटापुरा ग्वालियर, सुनील परिहार निवासी गाेरमी भिंड, मुकेश दांगी दतिया के रूप में हुई है, जबकि इनका एक साथ मनीष मिश्रा पुत्र बृजकिशोर मिश्रा चिरगांव चुंगी झांसी यूपी अभी नहीं पकड़ा गया है। गिरोह का मुखिया मनीष है। सात तस्करांे में पकड़ी गई सोनम राजपूत सरगना मनीष की गर्लफ्रेंड है। यह लोग कट्‌टा इसलिए रखते थे कि यदि जरुरत पड़े तो पुलिस पर फायरिंग भी की जा सके। यह MDMA ड्रग्स का उपयोग वैसे तो मुम्बई-गोवा की हाई प्रोफाइल पार्टी में उपयोग होती रही थी, लेकिन हाल ही में मुम्बई क्रूज केस में जब फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटा आर्यन इस मामले में फंसे थे तो यह ड्रग्स की चर्चा पूरे देश में हुई थी। ग्वालियर में पहली बार यह ड्रग्स पकड़ी गई है। अब पुलिस मनीष मिश्रा की तलाश में झांसी के लिए रवाना हो गई है। मनीष के पकड़ में आते ही साफ हो सकेगा कि वो यह ड्रग्स कहां से लाता था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!