सड़क पर बैठे मवेशियों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, नौ गायों मौत 

दमोह।दमोह छतरपुर मार्ग पर मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया। हादसे में नौ मवेशियों की मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने दमोह-छतरपुर मार्ग पर जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आरोपी ट्रक चालक को शीघ्र पकड़ने की आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण माने। जाम से करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा।

 

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात दमोह छतरपुर मार्ग पर किसी अज्ञात ट्रक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को कुचल दिया और भाग गया। हादसे में नौ मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गए। सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगी, जिसके बाद बटियागढ़ पुलिस को सूचना दी गई। घायल मवेशियों का इलाज जारी है।

 

प्रदेश सरकार लंबे समय से आवारा मवेशियों के लिए गौशाला निर्माण के वादे कर रही है, लेकिन प्रदेश में आये दिन मवेशियों को कुचलने की घटनाएं हो रही हैं। दमोह जिले में बड़ी संख्या में निराश्रित मवेशी सड़क पर बैठे रहते हैं और हादसे का शिकार होते हैं। वहीं मवेशियों के चलते कई लोगों की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। जिले में एक भी ऐसी बड़ी गौशाला शासन प्रशासन द्वारा नहीं खोली गई है, जहां इन मवेशियों को सहारा मिल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!