प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उमरिया। समाज से बहिष्कृत होने के डर से प्रेमी युगल ने आतमघाती कदम उठाते हुए फांसी के फंदे में झूल कर मौत को गले लगा लिया। बताया जाता है कि प्रेमी युगल ने गांव से करीब एक किमी दूर एक ही पेड़ पर दो अलग-अलग रस्सियों में झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। सुबह गांव के कुछ लोगों ने पेड़ पर झूल रही दोनों को दिखा था और बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। घटना की जानकारी पर मौके पर अमरपुर पुलिस पहुंच गई है और प्रेमी युगल के शव को फंदे से नीचे उतारकर ज़रूरी कार्रवाई की गई।

 

बताया जाता है कि इस आतमघाती कदम में इन्दवार थाना अंतर्गत अमरपुर चौकी के ग्राम गंजरहा निवासी प्रेमी युगल लक्ष्मण गोंड उम्र 22 वर्ष एवम लक्ष्मी कोल उम्र 18 वर्ष है। यह दोनों प्रेमी और प्रेमिका रात को किस समय घर से निकले, इसकी किसी को भी जानकारी नहीं मिल पाई। सुबह लोगों ने इन दोनों के शव को पेड़ पर झूलते हुए देखा तब इनके घरों तक घटना की सूचना पहुंची। घर के लोगों को यह जानकर बड़ा धक्का पहुंचा कि दोनों युवाओं ने मौत को गले लगा लिया है।

 

परिजनों की माने तो देर रात करीब 11 बजे दोनो अपने घरों में सामान्य तरीके से खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोए थे। सुबह घर पर नहीं मिले, जिसके बाद तलाश किया गया तो दोनो गांव से एक किमी दूर बजरंग धाम स्थित महुए के पेड़ पर मृत अवस्था में फंदे में झूलते मिले। किन कारणों से प्रेमी युगल ने आतमघाती कदम उठाया यह तो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा, पर फिलहाल इस घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि लक्ष्मण और लक्ष्मी के प्रेम प्रसंगों को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो चुका है। दोनों ही युवा यह समझ चुके थे कि परिवार के लोग उन्हें मिलने नहीं देंगे। संभवत: यही कारण है कि दोनों ने मिलकर तय किया होगा कि उनके परिजनों उन्हें मिलने नहीं देंगे। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!