भोपाल। शहर के ऐशबाग इलाके में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे को स्कूल संचालक द्वारा बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। घटना 05 सितंबर (शिक्षक दिवस) की बताई जा रही है। बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने स्कूल में चल रहे कार्यक्रम के दौरान प्यास लगने पर पानी मांग लिया था। बच्चे की यह गुजारिश स्कूल संचालक को इस कदर नागवार गुजरी कि उन्होंने बच्चे के बाल पकड़कर दनादन चांटे बरसाना शुरू कर दिया। वहीं बैठे किसी शख्स ने इसका मोबाइल पर वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद बच्चे के परिजन ने थाने पहुंचकर स्कूल संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मारपीट और बाल संरक्षण की धाराओं में एफआइआर दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।
ऐशबाग थाने के एसआइ ओपी रघुवंशी के मुताबिक इलाके में 11 साल का छात्र अपने परिवार के साथ रहता है। उसके पिता आटो चलाते हैं। उनके दो बच्चे हैं, दोनों ही ऐशबाग के बागदिलकुशा में एबीएम स्कूल में पढ़ते हैं। स्कूल का संचालक युनूस खान है। बच्चे के परिजन ने अपनी शिकायत में बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस होने के कारण स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम लंबा चला तो स्कूली बच्चों को प्यास लगने लगी। इसमें चौथी कक्षा में पढ़ने वाले पीडि़त छात्र ने पानी मांगा, लेकिन उसे पानी नहीं मिला तो उसने जोर-जोर से पानी मांगना शुरू कर दिया
इस पर स्कूल के संचालक युनूस ने उसे रोका और चुपचाप बैठने के लिए बोला। लेकिन उसे प्यास ज्यादा लग रही थी तो उसने फिर से पानी मांगा। इस पर स्कूल संचालक ने गुस्से में बच्चे के बाल पकड़कर उसे पीटना शुरू कर दिया। जब बच्चे ने घर पर शिकायत करने का स्कूल संचालक से कहा तो उसने उसे धमका दिया। इस कारण से बच्चे ने घटना के दिन अपने परिवार को कोई जानकारी नहीं दी थी। जब पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ, तब बच्चे के परिजनों को पूरी घटना की जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।