Thursday, April 17, 2025

तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, मासूम की हुई मौत

उज्जैन। उज्जैन मक्सी रोड पर बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने शनिवार देर रात करीब 12 बजे तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। इससे एक्टिवा पर सवार 3 साल के मासूम की मौत हो गई तथा उसके माता पिता और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। माधव नगर पुलिस ने कार जब्त कर ली है।

 

पुलिस ने बताया कि मयूर सुनहरे उम्र 32 वर्ष निवासी कंचनपुरा पेट्रोल पंप कर्मचारी है। शनिवार रात 12 बजे बाद वह पत्नी दिव्या उम्र 30 वर्ष, बेटी गुनगुन उम्र 7 वर्ष तथा बेटे दिव्यांश उम्र 3 वर्ष के साथ एक्टिवा वाहन से नीलगंगा स्थित ससुराल जा रहा था। उसी दौरान मक्सी रोड पर बिजली कंपनी के कार्यालय के सामने बेकाबू कार ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक्टिवा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया था जहां डाक्टर ने दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया वही उसके माता-पिता व बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

एक्टिवा को टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से टकरा गई। जिससे कार के एयरबैग खुल गए तथा कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक कार्य को छोड़कर मौके से फरार हो गए पुलिस ने कार्ड जप्त कर थाने पहुंचाई है आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।घायल मयूर के स्वजनों ने बताया कि दिव्यांश ने घर में नाना के यहां जाने की जिद की तो सभी लोग एक्टिवा से नीलगंगा जाने के लिए घर से निकले और हादसे का शिकार हो गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!