ग्वालियर। देश की सुरक्षा में लगा एक बीएसएफ जवान ग्वालियर के मुरार में दबंगों से परेशान है। जवान ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है। जवान बांग्लादेश बॉर्डर पर पदस्थ है। वह यहां मकान बनवा रहा है। उसका कहना है कि कुछ लोगों को यही पसंद नहीं है। वह मजदूरों से मारपीट करते हैं। उसके ऊपर हमला करते हैं। घटना बड़ागांव मुरार की है। पुलिस को भी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने भी कोई एक्शन नहीं लिया है। पीड़ित की शिकायत पर अब एएसपी क्राइम ने मुरार थाना पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देशित किया है
शहर के उपनगर मुरार स्थित बड़ागांव निवासी मुकेश माहौर बीएसएफ में बतौर जवान पदस्थ हैं। इस समय बांग्लादेश बॉर्डर पर उनकी ड्यूटी है। पर वह कुछ समय से दबंगों से परेशान है। बीएसएफ जवान ने मंगलवार एसएसपी अमित सांघी से मामले की शिकायत की है कि कुछ लोग उसे मकान नहीं बनाने दे रहे हैं। उनको यह बुरा लगता है कि उनके पास मैं कैसे मकान बनवा रहा हूं। कुछ दिन पहले दबंगों ने मेरे मजदूरों से मारपीट की। जब मैंने मामले की शिकायत मुरार थाने में की तो पुलिस मौके पर पहुंची तो थी, लेकिन कोई हमलावर नहीं मिला। जिस पुलिस BSF जवान को अपने साथ थाने ले आई। अभी पुलिस मामले में उससे पूछताछ कर रही थी कि तभी वही तीन लोग दोबारा उसके निर्माणाधीन मकान पर आ धमके। उसके मकान पर काम कर रहे मिस्त्री और कारीगरों के साथ आरोपियों ने गैंती फावडे़ से मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गए। जवान वापस जब अपने निर्माणाधीन मकान पर आया। तब उनका मकान बना रहे मजदूरों ने कपिल यादव और उसके साथ आए लोगों की शिकायत की। जवान ने मुरार थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।
आखिरकार बीएसएफ जवान एसएसपी ऑफिस पहुंचा है और न्याय की गुहार लगाकर आवेदन दिया है। पुलिस अफसरों ने उसे उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। बीएसएफ जवान का यह भी कहना है कि यादव बाहुल्य इलाके में आरोपियों का साफ तौर पर कहना है कि वह किसी छोटी जाति के व्यक्ति के परिवार को अपने बीच नहीं रहने देंगे। इसलिए उन्होंने बीएसएफ जवान के परिवार को धमकाया है और मकान बनाने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। फिलहाल पुलिस ने जवान को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया का कहना है कि फौजी ने मामले की शिकायत की है। जिस पर तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश मुरार थाना पुलिस को दिए गए हैं।