दतिया। गांव दबरीपामारी में जमीन के रास्ते को लेकर विवाद सामने आया है। यहां घर के बाहर बैठे तीन भाइयों पर गांव के ही कुछ दबंगो ने मारपीट कर दी। पुलिस ने तीनों भाइयों का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वही घटना में दो लोगो के हाथ मे फेक्चर बताया गया है और तीसरे के सिर में गम्भीर चोट है। जिन्हें जिला अस्पताल के जर्नल वार्ड में भर्ती किया है।
मामला बड़ोनी थाना क्षेत्र के गांव दबरिपामारी का है। घायल रामहजूर (28) पिता रामसिंह पाल ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे वह और उसके बड़े भाई अमरसिंह (40) और चचेरा भाई रामरतन (54) घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी गांव के ही महेश, हरकिशन, निर्भय, सुनील और रामेश्वर अपने कुछ साथियों के साथ आए और गालियां देने लगे।
हम लोगो के द्वारा गलियों का विरोध किया तो सभी ने एक साथ मिलकर लाठी डंडों से मारपीट कर दी। हल्ला गुलया सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुँचे और बीच बचाओ कराया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हंड्रेड डायल ने घायल तीनो लोगो को बड़ोनी उप स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची। जहां प्राथमिक उपचार के बाद रात करीब आठ बजे तीनों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया है। यहां तीनों का उपचार जारी है।
वही घायल रामहजुर ने बताया कि,गांव के चोपरा मोजे में उनकी डेढ़ बीघा जमीन है। जिस के रास्ते पर निकले को लेकर गांव का ही महेश विरोध करता है। जिसको लेकर पुलिस से की बार शिकायत की जा चुकी थी। इस के बाद 14 सितम्बर को दतिया एसपी से भी शिकायत की जा चुकी है। पुलिस के द्वारा कोई कारवाई न हो ने पर बेखोप महेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी है।