शिवपुरी। शिवपुरी में वॉट्सऐप मैसेंजर से अश्लील वीडियो भेज कर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है। ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए युवक ने इसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के रहने वाले युवक ने अपने साथ हुई ब्लैकमेलिंग की घटना की शिकायत फिजिकल थाना में पहुंचकर दर्ज कराई है। पीड़ित युवक ने बताया कि उसके वॉट्सऐप मैसेंजर पर अनजान नंबर से हेलो लिखा हुआ मैसेज आया था। उसने हेलो का जवाब दिया तो मेरे मैसेंजर पर अश्लील वीडियो भेज दिए। इस वीडियो को देखा तो कुछ देर बाद ही मैसेंजर पर एक मेरा अश्लील वीडियो देखने का फोटो आ गया। इसके बाद कुछ देर बाद उसके मोबाइल नंबर पर एक फोन आया, जिसमें ब्लैकमेलर ने फोटो वायरल करने की धमकी दी और पैसों की मांग की। पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि ब्लैकमेलर ने उससे 100 रुपए की मांग की थी, तो उसने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर दिया था।
शिकायत के बाद फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने साइबर सेल की मदद से सिद्धेश्वर कॉलोनी में किराए पर रह रहे आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने गोलू (18) और आंनद (19) को गिरफ्तार किया। पुलिस पड़ताल में दोनों आरोपियों ने बताया कि वह करैरा के सिरसौद गांव के रहने वाले हैं और यहां किराए का कमरा लेकर आईटीआई की पढ़ाई कर रहे हैं। थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। ब्लैकमेलिंग के इस मामले में और लोगों के भी जुड़े होने की संभावना है।
पहले अश्लील वीडियो भेजना फिर वीडियो देखते का फोटो खीचना इसके बाद इसी फोटो की मदद से ब्लैकमेलिंग की साजिश रची जाती है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि ये दोनों आरोपी गागा एप के जरिए लोगों को ब्लैकमेल करते थे। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी अब तक आधा सैकडा लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। इन दोनों की खास बात कि यह ब्लैकमेल करने पर ज्यादा रुपए नहीं मांगते थे, जिससे पीड़ित इन आरोपियों को रुपए भी दे देते थे। इन दोनों ब्लैकमेलरों के बैंक खाते में हजारों रुपए होने की पुष्टि हुई है।