मंडल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्रिपुरा में आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिक गिरिजेश सिंह उद्दे के परिजनों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के एक अधिकारी से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार सीएम चौहान और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने रविवार को मंडला जिले में शहीद सैनिक के पैतृक गांव चारगांव में पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सच्चा देशभक्त बताया।
जानकारी के अनुसार बात दे परिवार के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी रविवार को सीएम चौहान ने शहीद के परिजनों, उनकी पत्नी राधा देवी से मुलाकात की और परिवार के एक सदस्यो को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह को शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। सीएम ने कहा कि मंडला के बिजादांडी में एक सरकारी उत्कृष्टता स्कूल का नाम भी शहीद जवान के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही चारगांव में शहीद उद्दे की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, मुख्यमंत्री चौहान ने इसका शिलान्यास भी किया।
बता दें, शहीद गिरिजेश बीएसएफ की 145वीं बटालियन की गश्ती दल का हिस्सा थे, 19 अगस्त को आतंकवादी हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें हेलिकॉप्टर से अगरतला ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई।