ग्वालियर। महाराजपुरा थाना अंतर्गत रहने वाली महिला ने सीहोर के रहने वाले युवक पर दुष्कर्म का आरेाप लगाया है। महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसे नौकरी का झांसा देकर भोपाल बुलाया और वहां पर उसके गहने लूट लिए तथा बेहोश कर सीहोर ले गए जहां पर बंधक बनाकर कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महाराजपुरा सीएसपी रवि भदौरिया ने बताया कि डीडी नगर में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि सीहोर का रहने वाला देव उर्फ संजू से उसकी दोस्ती हुई थी। जिसने भोपाल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुझे भोपाल बुलाया था। जहां पर मैं स्कूटी, 30 हजार रुपये नगद व 4 लाख के गहने लेकर गई थी। वहां पर पहुंचते ही देव ने उसके पैसा, स्कूटी और गहने छीन लिए तथा मुझे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और सीहोर ले गए। जहां पर उसने अपने दादा दादी की मदद से मुझे बंधक बनाकर रखा तथा अपने चाचा राकेश की दुकान से नशीली दवाएं लेकर मुझे खिलाता था। नशे की हालत में उसका विरोध भी न कर सकी और वह मुझे बंधक बनाकर हवस का शिकार बनाता रहा। किसी तरह से मैं 7 सितंबर को उसके चंगुल से छूटकर अपने घर वापस लौटी अब वह जान से मारने की धमकी दे रहा है । पीड़िता की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Recent Comments