मौसम विभाग ने इन राज्यों को लेकर जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज बरसात जारी रहने की संभावना है। वहीं स्काईमेट वेदर के अनुसार चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरपूर्वी राजस्थान और यूपी में बना हुआ है। यह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर तक फैला है। वहीं अन्य ट्रफ रेखा चक्रवाती सर्कुलेशन से पूर्वोत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश होते हुए मप्र, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तरी ओडिशा से होते हुए पश्चिम बंगाल की उत्तर पश्चिम खाड़ी तक है।

 

दिल्ली में तेज बारिश

 

पिछले तीन दिनों में राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव और जाम की स्थिति बन गई है। IMD के लेटेस्ट पूर्वनुमान के अनुसार दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

 

मुंबई में कुछ हिस्सों में भारी बारिश

 

मुंबई के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह भारी बारिश हुई। आईएमडी ने रविवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को शहर व इसके उपनगरों में हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान जताया है।

 

स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में तेज वर्षा की संभावना है। पंजाब, उप-हिमालयी बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, झारखंड, ओडिशा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!