27.4 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

पूर्व मंत्री जवान सिंह पवैया ने गौ हत्या करने वालों को दी ये चुनौती

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर के चकरायपुरा गांव में गौ हत्या, बीफ खाने और गाय के मांस को बेचने का मामला सामने आया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया इससे काफी खफा हैं। वे बोले- मांस बेचने वाले तो पकड़े गए हैं, लेकिन हत्या करने नहीं। उन्होंने- सोशल मीडिया पर गौ हत्या करने वालों को चुनौती दी है। उन्होंने लिखा- अगर कार्रवाई में देर हुई तो कसाइयों के अड्‌डे पर वह खुद कूच करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके के चकरायपुरा गांव में गौवंश हत्या कर उसके अंगों को बेचने का मामला सामने आया है। इस पर हिन्दू संगठनों ने मौके से गौवंश के क्षत-विक्षत अंगों को लेकर थाने का घेराव किया, जहां पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों के खिलाफ पशुक्रूरता अधिनियम के साथ ही गौवंश प्रतिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पर इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार न करने और ठोस कार्रवाई न करने पर पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने खुद मैदान में आने की चेतावनी दे दी है।

 

गौ- रक्त की एक बूंद गिरना भी दुःखद है और असहनीय भी सर्वपितृ अमावस्या की पूर्व संध्या पर गौ-भक्त की सूचना पर ग्वालियर के महाराजपुरा थानांतर्गत चक रायपुर में गौ की कटी हुई देह और मांस पकड़ा गया। मांस बेचने वाले तो पकड़े, लेकिन हत्यारे नदारद हैं। जानकारी मिली है कि इस इलाके में असहाय गायों की अनवरत हत्या करके कुछ ढाबों पर बेचने का पाप किया जा रहा है और यह आश्चर्यजनक कि कसाइयों के पास 30 शस्त्र लाइसेंस हैं। अवैध निर्माण इन राक्षसों के ऐश-गाह बने हुए हैं। इस रैकेट की तह तक जाने के लिए त्वरित और कठोरतम कार्रवाई होना जरूरी है। मध्य प्रदेश संपूर्ण गौवध बंदी कानून वाला राज्य है, फिर कौन हैं, वे लोग जिनके संरक्षण में हिंदू संवेदनाओं से खेला जा रहा है? अगर देर हुई तो कसाइयों के अड्डे पर मैं स्वयं कूच करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा।

शहर के महाराजपुरा थाना स्थित चकरायपुरा गांव से किसी ने सूचना दी थी कि गांव में सईद खान, मुरादी खान, पप्पू खान व बटूरी खान ने गौ हत्या की है। उनके घर पर गाय का मांस पड़ा है। सूचना देने वाले ने इनके यहां जश्न मनाने की भी बात कही थी। जिस पर महाराजपुरा पुलिस ने वरिष्ठ अफसरों को पूरे मामले से अवगत कराया था। पुलिस अफसरों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल बल को रवाना किया। पुलिस ने सूचना देने वाले के बताए नामों वाले व्यक्तियों के घर दबिश दी तो वहां गाय का पका हुआ मांस बरामद हुआ है। बीफ खाने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जब पुलिस चकरायपुरा गांव पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता लगा कि गौ हत्या सईद खान के घर पर की गई थी। वहीं पर मांस पकाया गया था। बीफ खाने की तैयारी चल रही थी। पर उसी समय किसी की सूचना पर पुलिस वहां आ गई। पुलिस ने सभी आरोपियों को दबोच लिया है। गोकशी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदू संगठनों के साथ ही पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के इस मामले पर ठोस कार्रवाई करने की मांग को लेकर एसएसपी अमित सांघी का कहना है की पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई में जुटी है और चार आरोपी हिरासत में भी हैं,चुकी मामले की जांच जारी है। आरोपियों से भी पूछताछ के बाद बहुत कुछ जानकारी हाथ लग सकती है। ऐसे में यदि किसी अन्य की भी भूमिका जांच में सामने आती है तो उन पर भी FIR दर्ज की जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!