सीहोर। सीहोर में बेरोजगारी से तंग आकर एक युवक ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया। युवक का शव पीजी कॉलेज के पीछे झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। युवक के पास से मिली सल्फास की डिब्बी के आधार पर पर यह आशंका जताई जा रही है कि उसने सल्फास खाकर जान दी है। हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टी नहीं की है।
पुलिस को झाड़ियों को पास एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव को बरामद किया था। युवक के पास से एक सल्फास की शीशी भी मिली है। इसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि युवक ने सल्फास खाकर जान दी है। बताया जा रहा है कि युवक बेरोजगार था। बेरोजगारी के चलते उसने मौत को गले लगाने का कदम उठाया। हालांकि पुलिस अभी मौत के कारणों को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि ये जांच के बाद ही पता लगेगा। युवक की शिनाख्त 24 वर्षीय संजय मेहरा के रूप में की गई है। संजय पिछले दो साल से सीहोर के मुरली गांव में रह रहा था और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। वह मूलत: बोरखेड़ाखुर्द नसरुल्लागंज का निवासी था।
युवक के चाचा नसरुल्लागंज निवासी राम कृष्ण उर्फ गोलू ने बताया कि संजय का मोबाइल बंद आ रहा था। इसके चलते वह नसरुल्लागंज से सीहोर आए थे। पता चला कि वह घर से रात आठ बजे के बाद से गायब था। इसके संबंध में उन्होंने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसके बाद संजय का शव पीजी कॉलेज के पास झाड़ियों से मिलने की जानकारी मिली। युवक के चाचा ने कहा कि संजय ने मौत को गले क्यों लगाया। इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।