बुरहानपुर। बुरहानपुर गणपति नाका थाने में सोमवार दोपहर आई एक महिला के साथ विवाद के बीच एएसआई ने महिला को थप्पड़ मार दिया था।मौके पर मौजूद होने के बाद भी थाना प्रभारी ने कोई एक्शन नहीं लिया। मामले की जांच के बाद मंगलवार शाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एएसआई को निलंबित व थाना प्रभारी राजेश दुबे को लाइन अटैच कर दिया।
दरअसल गणपति नाका थाने में सोमवार दोपहर बहू की शिकायत पर सास को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। इस दौरान महिला का एएसआई श्यामबिहारी तिवारी से विवाद हो गया। महिला ने एएसआई को अपशब्द कह दिए। इससे गुस्साए एएसआई ने महिला को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद महिला ने पुलिस अफसरों से इसकी शिकायत की थी। शिकायत के बाद मंगलवार शाम एएसआई को निलंबित कर दिया गया और जांच सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव को सौंपी गई। थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान घटना के समय थाना प्रभारी राजेश दुबे भी वहां मौजूद थे।
अपने अधीनस्थ को नहीं रोकने और घटना के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करने पर उन्हें लाइन अटैच कर दिया गया। उनकी जगह टीमकचंद शिंदे को थाना प्रभारी बनाया गया है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया महिला को थप्पड़ मारने की शिकायत पर एएसआई और जांच के बाद थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है। सीएसपी मामले की जांच कर रहे हैं।