शहडोल। नगर पालिका शहडोल में बीते मंगलवार को हुए मतदान के दौरान क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 14, मतदान केंद्र क्रमांक 31 में एक युवती फर्जी तरीके से वोट डालने पहुंची। लेकिन उक्त युवती के फर्जी वोट डालने का मंसूबा सफल नहीं हो सका और उसे पकड़ लिया गया।
मामले में मतदान केन्द्र क्र. 31 में ड्यूटीरत पीठासीन अधिकारी ने लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत की। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। शिकायत में बताया गया कि, आरोपी नेहा कुशवाहा पिता राजाराम कुशवाहा, 25 वर्ष, निवासी बहेराबांध, थाना बिजुरी जिला अनूपपुर हाल निवास वार्ड नं. 14 टेक्निकल स्कूल के पीछे शहडोल, स्वयं को ऋचा सिंह पुत्री देवनाथ सिंह होने का दावा करते हुए फर्जी मत डालने मतदान केंद्र पहुंची थी।
अपना नाम बदलकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर चुनाव में किसी पार्टी विशेष को अवैधानिक लाभ पहुंचाने का कृत्य करने का अपराध दर्ज करते हुए उसके विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 419 व 171 एफ, 171डी के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।