ट्रक ड्राइवर्स ने ASI को डंडों से जमकर पीटा, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सिंगरौली। सिंगरौली में ट्रक ड्राइवर्स की दादागिरी का वीडियो सामने आया है। ड्राइवर्स ने ASI को बुरी तरह पीटा। जाम खुलवाने गए थे। उन्होंने गाड़ियां आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर्स ASI पर लाठी और डंडे लेकर टूट पड़े। पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिंगरौली के मोरवा इलाके में मंगलवार रात का बताया जा रहा है। इसका वीडियो अब सामने आया है।

 

पुलिस ने बताया कि डीबीएल कंपनी के पास सड़क पर जाम लगा था। मोरवा थाने के ASI अरविंद चतुर्वेदी जाम खुलवाने के लिए पहुंचे। उन्होंने एक ड्राइवर से ट्रक आगे बढ़ाने के लिए कहा। इसी बात से दूसरे ड्राइवर भी नाराज हो गए और लाठी-डंडे बरसाने लगे। पास में खड़े किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया।

 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 3 ड्राइवर ने मिलकर मारपीट की थी। इनमें से 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक फरार है। उसकी तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!