सीहोर। मप्र में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के बाद अब भारतीय जनता पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। इसके लिए गोपनीय बैठकों का दौर शुरू हो गया है। मिशन 2023 को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है। बुधनी के पास लगे रातापानी अभ्यारण्य में गुप्त मंत्रणा में जुटी भाजपा ने आज से रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार बात दे बैठक शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में रखी गई है। शिवराज सिंह चौहान के साथ एक ही कार से पहुंचे ज्योतिरदीय सिंधिया, मध्यप्रदेश के सभी मंत्री सहित कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद है। वहीं केंद्र से इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी पहुंचे, मीडिया कर्मियों का प्रवेश वर्जित है। वहीं, रातापानी अभ्यारण्य में बैठक ऐसी जगह की जा रही हैं, जहां किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क नहीं है।