शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थानांतर्गत करबला क्षेत्र में बीती रात एक कार में चलते चलते आग भड़क गई। कार चालक सहित एक अन्य ने कार को सड़क पर खड़ा कर कार से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में आग लगने की बजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी का रहने वाला मुकुल श्रीवास अपने एक दोस्त के साथ कार से जा रहा था। जब वह करबला से गुजर रहा था तभी कार के डैशबोर्ड से पहले धूंआ निकला और फिर चिंगारी के साथ कार के भीतर डैशबोर्ड से आग भड़कनी शुरू हो गई। मुकुल ने बताया कि दोनों ने कार से कूद कर जान बचाई।
मुकुल ने बताया कि कार में आग भड़कने के शुरुआती दौर में उसने फायरब्रिगेड से लेकर डायल 100 को मदद के लिए कई फोन लगाए। लेकिन किसी से संपर्क ही नहीं हो सका। इसके बाद मौके पर एक डायल 100 पहुंची। जिसने कंट्रोल रूम पर कार में आग लगने की सूचना दी। तब कहीं जाकर एक घंटे बाद फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। जिसने काबू पाया। मुकल का कहना था समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया, इस वजह से उसकी कार जलकर पूरी तरीके से खाख हो गई।