घर में अचानक आग लगने से मां और दो बच्चे जिंदा जले

सतना। सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत कृपालपुर के पुरैनिहा ग्राम के एक घर के अंदर अचानक आग लगने से मां और दो मासूम बच्चों के घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक संध्या कुशवाहा नामक महिला अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक घर में आग लग गई। घर में आग लगने से घर के अंदर मौजूद संध्या कुशवाहा और उसकी आठ वर्ष की बेटी प्रियाजली कुशवाहा ढाई वर्षीय बेटा तानिष कुशवाहा आग की चपेट में आ गए।

 

 

देखते ही देखते आग ने तीनों को अपने आगोश में ले लिया, घटनास्थल पर दोनों मासूम और मां की दर्दनाक मौत हो गई, जब घर के बाहर हुआ निकला तो पड़ोसी ने संध्या कुशवाहा के पति रंजीत कुशवाहा को सूचना दी जैसे ही रंजीत कुशवाहा अपने घर पहुंचा तो देखा उसकी पत्नी और दो मासूम बच्चे आप की चपेट में आ चुके हैं, आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों मासूम वर्मा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, इसके बाद मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की।

 

जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और टीआई सहित पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंच गया।हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक के स्वजन द्वारा आग लगने की वजह बिजली की शार्ट सर्किट बताई जा रही है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!