छतरपुर। छतरपुर- चंदला लवकुशनगर के सिजई गांव में हाईटेंशन लाइन टूटने से 22 गायों की मौत हो गई। सभी गाय सिजई गांव की गोशाला की हैं। गायों की मौत की सूचना मिलने पर प्रशासन मौके पर पहुंच गया। बिजली कंपनी से बिजली सप्लाई बंद करवाई गई। हादसा बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। पशु चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही जाकर गायों का पीएम किया है। मौत की वजह करंट लगना ही बताई गई है। बताया जाता है कि यह गोशाला साध्वी ऋतुभंरा के गुरु स्वामी परमहंश की गोशाला है।
यहां बता दें, बुधवार सुबह पांच बजे सिजई गांव की गोशाला से रोजाना की तरह गाय चरने के लिए निकली थीं। साढ़े पांच बजे गोशाला से कुछ दूरी पर ही हाईटेंशन लाइन टूट गई। लाइन में करंट प्रवाहित था। इससे वहां से गुजरी 22 गायों को करंट लग गया। करंट लगने से मौके पर ही गायों की मौत हो गई। गायों की मौत की सूचना पर गोशाला प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सूचना दी। एक साथ 22 गायों की मौत की सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक डा. महेंद्र कुमार शाक्य को मौके पर बुलाया गया। डा. शाक्य ने पड़ताल के बाद सभी गायों का पीएम किया। पशु चिकित्सक का कहना है कि गायों की मौत इलेक्टि्रक शाक की वजह से ही हुई है। हालांकि अब पुलिस जांच कर रही है कि आखिर हाईटेंशन तार के टूटने की वजह क्या रही। जिससे गायों की मौत हुई है।
मरने वाली गायों में अच्छी ब्रीड की थी गाएं: हाईटेंशन करंट के तार टूटने से जिन गायों की मौत हुई है उनमें अच्छी ब्रीड की गाएं शामिल हैं। इनमें साहीवाल, गिर नस्ल सहित हरियाणा की कुछ अच्छी नस्ल की गाएं थी।