नई दिल्ली। लौटता हुआ मानसून कई राज्यों में भारी बारिश का कारण बन रही है। ताजा खबर है कि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मुंबई के साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान के मुताबिक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में शनिवार और रविवार को भारी बारिश हो सकती है। लौटते मानसून के कारण मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में दशहरे के दिन रावण दहन का कार्यक्रम प्रभावित हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बारिश का यही क्रम जारी रहा तो दिवाली का मजा भी किरकिरा हो सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 20 अक्टूबर तक विभिन्न राज्यों में बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान जिन राज्यों में बारिश के आसार हैं, उनमें दिल्ली-एनसीआर भी शामिल हैं। दिल्ली-एनसीआर में बीती रात भी झमाझम बारिश हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों के लिए मुंबई और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, कई राज्यों में इस वीकेंड भारी बारिश जारी रहेगी। अगले 4-5 दिनों तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश जारी रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में हैदराबाद सहित तेलंगाना के कुछ हिस्सों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने की आशंका भी है। शुक्रवार शाम को भी हैदराबाद और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई। 10-11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश के आसार हैं।