Indian Railways: कोरोना संकट के इस दौर में आज से रेल से सफर का अंदाज बदल जाएगा. वेटिंग टिकट के कारण यात्रा को लेकर उहापोह में रहने वाले लोगों को आज से बड़ी राहत मिलने जा रही है. आगामी त्योहारों के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे सोमवार से कुछ खास रूट्स पर 40 क्लोन ट्रेनें (clone trains) चलाने जा रहा है. इससे यात्रियों को सफर के लिए आसानी से सीट मिल सकेगी. इनकी बुकिंग 19 सितंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है।
ऐसे यात्रियों के लिए यह सुविधा वरदान साबित हो सकती है, जिन्हें कई बार मजबूरी में परेशानियों के साथ यात्रा करनी पड़ती है. इसके अलावा उन्हें सीटों के आरक्षण के लिए भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है. रेल मंत्रालय के बयान के मुताबिक, ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी. क्लोन ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों के बीच चलेंगी।
जिन स्टेशनों के लिए ज्यादा यात्री हैं, वहां ट्रेनों के फेरे बढ़ाने के लिए क्लोन ट्रेनें चलेंगी. खबरों के मुताबिक, क्लोन ट्रेनें अपनी मुख्य ट्रेन की तुलना में 2 से 3 घंटे पहले ही गंतव्य तक पहुंचा देंगी. ये ट्रेनें मुख्य तौर पर थर्ड एसी कोच के साथ चलेंगी. इन ट्रेनों के गंतव्य तक जल्दी पहुंचने की वजह यह है कि इनके स्टॉप सीमित रखे जाएंगे ताकि कम समय में पंहुचा जा सके।
क्लोन ट्रेनों के स्टॉप सीमित रखे जाएंगे. इन्हें ऑपरेशनल हाल्ट्स पर या फिर संभागीय मुख्यालयों पर ही रोका जाएगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि ट्रेन की यात्रा का समय सीमित रहे और लोग सही समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. बता दें कि क्लोन ट्रेन चलाने की घोषणा 2016 में ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कर दी थी, लेकिन रेलवे नेटवर्क पर भारी बोझ के कारण यह कवायद टल गई थी.
क्लोन ट्रेनों का किराया
बता दें कि रेलवे ने बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के रूट पर 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इन ट्रेनों के किराये की बात करें तो 18 डिब्बों वाली 19 जोड़ी ट्रेनों का किराया हमसफर ट्रेनों के समान होगा. इसके अलावा लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के समान होगा.
एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 10 दिन
क्लोन ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 10 दिन होगी. रेलवे अधिकारी ने कहा कि इन रूटों पर ही क्लोन ट्रेनें चलाने की वजह यह है कि इन पर मांग अधिक है. ऐसे में यह जरूरी है कि उन रूटों पर ही ट्रेनें चलाई जाएं, जहां डिमांड है. इससे संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल होगा. हम इस फॉर्म्युले को पहले ही लागू करने पर विचार कर रहे थे, लेकिन विकल्पों का अभाव था. इस कोरोना काल में यह अच्छा मौका है, जब ऐसी ट्रेनों के लिए मार्केट की स्थिति को समझा जाए.
क्या होती है क्लोन ट्रेन (clone trains)
क्लोन किसी भी मूल ट्रेन के नाम और हिसाब से ही चलने वाली दूसरी ट्रेन को कहते हैं. यह ट्रेन मूल ट्रेन के रूट पर ही चलती है. इन्हें किसी खास रूट पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चलाया जाता है. क्लोन ट्रेन इसलिए भी क्योंकि रेलवे रूट पर दूसरी ट्रेनें बढ़ाने के बजाय पहले से चल रही ट्रेन के नाम पर ही वैसी ही एक और ट्रेन बढ़ा देती है, इससे बढ़े हुए यात्रियों को सुविधा होती है.
खास बातें
- 19 जोड़ी क्लोन ट्रेन में होंगे 18-18 डिब्बे
- 01 जोड़ी ट्रेन लखनऊ-दिल्ली के बीच 22 डिब्बे की रहेगी
- हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर होगा इनका किराया
- 10 दिन का एडवांस रिजर्वेशन कराने की होगी सुविधा
- डायनामिक फेयर वाला सिस्टम नहीं होगा इन पर लागू
कहां के लिए कितनी क्लोन ट्रेन
- 05 जोड़ी ट्रेन बिहार-दिल्ली के बीच पूर्व-मध्य रेलवे चलाएगा
- 05 स्टेशन सहरसा, राजेंद्र नगर, राजगीर, दरभंगा और मुजफ्फरनगर से होगा इनका संचालन
- 02 ट्रेन का संचालन उत्तरपूर्व फ्रंटियर रेलवे करेगा बिहार के कटिहार से दिल्ली के लिए
- 05 जोड़ी ट्रेन उत्तर रेलवे चलाएगा दिल्ली-बिहार, दिल्ली-प. बंगाल, दिल्ली-उत्तर प्रदेश के बीच
- 02 ट्रेन बिहार के दानापुर से सिकंराबाद के लिए दक्षिण मध्य रेलवे चलाएगा
- 03 जोड़ी ट्रेन गोवा-दिल्ली, कर्नाटक-बिहार और कर्नाटक-दिल्ली के बीच दक्षिण पश्चिम रेलवे की होंगी
- 05 जोड़ी ट्रेन का संचालन पश्चिम रेलवे बिहार (दरभंगा) से गुजरात (अहमदाबाद), दिल्ली से गुजरात, मुबई से पंजाब, बिहार (छपरा) से गुजरात (सूरत), गुजरात (अहमदाबाद) से बिहार (पटना) के लिए करेगा
जिन क्लोन ट्रेन की घोषणा की गई है वह इस प्रकार
- नई दिल्ली- सहरसा- नई दिल्ली
- नई दिल्ली-राजगीर-नई दिल्ली
- नई दिल्ली- दरभंगा- नई दिल्ली
- दिल्ली-मुजफ्फरपुर-दिल्ली
- नई दिल्ली-राजेंद्र नगर-नई दिल्ली
- दिल्ली-कटिहार-दिल्ली
- न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी
- जयनगर-अमृतसर-जयनगर
- वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी
- बलिया-दिल्ली- बलिया
- नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली
- सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद
- वास्को-निजामुद्दीन-वास्को
- बेंगलुरु-दानापुर- बेंगलुरु
- यशवंतपुर-निजामुद्दीन-यशवंतपुर
- अहमदाबाद-दरभंगा-अहमदाबाद
- अहमदाबाद-दिल्ली-अहमदाबाद
- सूरत-छपरा-सूरत
- बांद्रा-अमृतसर-बांद्रा
- अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद