टोल मांगने पर कर्मचारियों पर खुलेआम बरसाईं गोलियां

ग्वालियर। ग्वालियर में बरेठा टोल पर खुलेआम गुंडागर्दी का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। टोल कर्मचारियों ने कार सवार युवक से टोल मांगा तो उसने फायरिंग कर दी। यह घटना सोमवार-मंगलवार की रात की है।काले रंग की टाटा सफारी कार में सवार यह युवक किसी वीरेन्द्र तोमर के नाम से गाड़ी निकालना चाह रहा था, जब उसे टोल कर्मचारियों ने रोका तो वह गाड़ी से राइफल निकाल लाया और इलेक्ट्रॉनिक बैरियर को निशाना बनाकर गोलियां चला दीं। उसके पास मौजूद एक कर्मचारी गोली लगने से बाल-बाल बचा। घटना की शिकायत महाराजपुरा थाने में हुई है। पुलिस पड़ताल कर रही है। महाराजपुरा थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर लेकर पहचान की जा रही है।

 

 

शहर के महाराजपुरा स्थित बरेठा टोल पर रात करीब 1 बजे भिंड की तरफ से दो कार आईं। एक काले रंग की टाटा सफारी है और दूसरी निसान की कार थी। पहले टोल पर सफारी गाड़ी आई। टोल पर कर्मचारी ने टैक्स मांगा तो कार सवार ने गालियां देते हुए वीरेन्द्र तोमर के नाम से वहां से निकालने के लिए कहा। टोल कर्मचारी ने कहा कि कौन वीरेन्द्र तोमर। इस पर युवक को गुस्सा आ गया। उसने विवाद करते हुए बैरियर हटाया। उसने गाड़ी को निकालकर आगे खड़ी कर दी। इसी दौरान निसान कार टोल पर आई। युवक ने उसे भी जबरन बगैर टोल दिए ही निकलवा दिया। कर्मचारियों के विरोध करने पर उसने अपनी कार से राइफल निकाली और फायरिंग शुरू कर दी। और वहां से कार लेकर फरार हो गया।

 

घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जब तक हमलावर फरार हो चुका था। पुलिस ने जब पूरे घटनाक्रम की जांच की जो पता लगा कि आरोपी कार सवार किसी वीरेन्द्र तोमर के नाम से गाड़ी निकालना चाहता था। यह वीरेन्द्र तोमर कौन है ये न तो टोल वाले बता पा रहे हैं न ही पुलिस को पता है। आरोपी कार सवार के पकड़े जाने के बाद ही पुलिस यह पता लगा सकेगी।

टोल पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फायरिंग करने वाले ने इस तरह गोली चलाई कि वहां पर मौजूद दो कर्मचारियों को गोली लग सकती थी। एक कार में आरोपी के परिवार के लोग सवार थे तो दूसरी कार में बंदूकें लेकर लड़के सवार थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!