भोपाल। राजधानी के नजीराबाद थाना इलाके में सर्पदंश से एक सपेरे की मौत हो गई। उसे घर में जहरीले सर्प नें डस लिया था। स्वजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़–फूंक कराने के लिए ओझा के पास ले गए। तब तक शरीर में जहर फैल चुका था। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
नजीराबाद थाना प्रभारी बीपी सिंह ने बताया कि 55 वर्षीय रायसिंह पुत्र बापूनाथ ग्राम झिरनिया छापनी में परिवार के साथ रहता था। उसने घर के आसपास बागड़ बनी रखी थी। सोमवार रात करीब आठ बजे वह घर की बागड़ पर हाथ रखकर खड़ा था। इस दौरान एक काले सर्प ने रायसिंह के हाथ में डस लिया और उसके हाथ में लिपट गया। रायसिंह ने किसी तरह हाथ झटककर सर्प को दूर किया। परिवार के लोगों ने सर्प को मार भी डाला।
उधर सर्पदंश से रायसिंह की हालत बिगड़ने लगी, तो स्वजन उसे झाड़–फूंक कराने पास के गांव में एक देव स्थान पर ले गए। वहां करीब एक घंटे तक तंत्र–मंत्र करने के बाद ओझा ने भी रायसिंह की जान बचाने को लेकर हाथ खड़े कर दिए। इसके बाद स्वजन रायसिंह को घर ले आए। मंगलवार सुबह वे उसे लेकर बैरसिया स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने रायसिंह को मृत घोषित कर दिया। साथ ही घटना की सूचना नजीराबाद थाने को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। टीआइ बीपी सिंह ने बताया कि यदि रायसिंह को समय रहते अस्पताल ले जाया जाता तो संभवत: उसकी जान बच सकती थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।