भोपाल। राजधानी के पिपलानी में मूल रूप से सिक्किम की रहने वाली ब्यूटीशियन की हत्या उसके लिव-इन पार्टनर ने की थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। दोनों एक महीने से लिव-इन में थे। आरोपी ने कांच के टुकड़े से वार किए थे। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर ब्यूटीशियन के लिव-इन पार्टनर हर्ष केसरवानी को हिरासत में ले लिया है।
ब्यूटीशियन प्रेमा लांबा की हत्या का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मेडिकोलीगज जांच में हुआ है। आरोपी ने प्रेमा लांबा पर कांच के टुकड़ों से हमला किया था। सिक्किम की रहने वाली प्रेमा लांबा एक माह पहले ही पिपलानी के इंद्रपुरी सी सेक्टर स्थित एक फ्लैट में अपने लिव-इन पार्टनर शहडोल निवासी हर्ष केसरवानी के साथ रहने गई थी। दोनों की एक साल पहले ही सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। हर्ष भोपाल में तीन साल से बी फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। मूलत: शहडोल के रहने वाले हर्ष के पिता मेडिकल स्टोर चलाते है।
पुलिस के मुताबिक प्रेमा लांबा और हर्ष केसरवानी ने रविवार को साथ में शराब पी। इस बीच हर्ष के मोबाइल पर उसकी गर्लफ्रेंड का फोन आया। इसे लेकर प्रेमा और हर्ष के बीच झगड़ा हो गया। हर्ष ने पुलिस को बताया कि प्रेमा ने गुस्से में कमरे में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद वह दूसरे कमरे में जाकर अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने लगा। जब बाहर आया तो कांच बिखरा पड़ा था और प्रेमा लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी। उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला प्रेमा के सीने और गर्दन पर वार किया गया था। इस मामले में पुलिस को हर्ष पर संदेह था, जिसकी पुष्टि मेडिकोलीगल जांच में हुई।
Recent Comments