सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक को सहकर्मी ने पीटा

दमोह। दमोह में सरकारी एक्सीलेंस मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ने शनिवार सुबह अपने एक सहकर्मी शिक्षक पर मारपीट गाली-गलौज जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला शिक्षक कोतवाली में शिकायत करने पहुंची। पुलिस ने महिला का आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी शिक्षक ने महिला शिक्षक के आरोप निराधार बताए हैं।

 

कोतवाली में शिकायत करने पहुंची महिला शिक्षक कमलेश चौधरी ने बताया कि मध्याह्न भोजन के बाद हाथ धुलाई चल रही थी। इस दौरान मैं जन शिक्षक से बात कर रही थी, तभी स्कूल के शिक्षक शरद जैन बीच में से लात मारते हुए निकल गए। मैंने उनसे कहा कि उन्होंने लात मारी है, वह माफी मांगे, तो उन्होंने माफी मांगने की बजाय मुझे गालियां देना शुरू कर दिया। मुझे थप्पड़ भी मार दिया। स्कूल के हेड मास्टर प्रमोद कुमार जैन भी मुझे फाटक वाली मैडम करके अपमानित करते हैं। स्कूल के बच्चों को भी ऐसा सिखा रखा है।

 

 

आरोप झेल रहे शिक्षक शरद जैन ने कहा कि मेरे ऊपर लग रहे आरोप गलत हैं। यह बात सही है कि जन शिक्षक के साथ मैडम बात कर रही थी तभी मैं बीच में से निकला था। मैडम ने कहा कि आपने लात मारी है, तो मैंने मैडम से माफी मांगी। इसके बाद भी वो गुस्से में आ गईं और गालियां देते हुए मुझे चप्पल लेकर मारने दौड़ी। जन शिक्षक ने बीच-बचाव किया। अब मेरी झूठी शिकायत करने आई हैं। कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने कहा कि शिकायत की गई है। मामले की जांच करने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला शिक्षक से जुड़े इस घटनाक्रम की खबर मिलने के बाद दलित संघों के नेता भी कोतवाली पहुंच चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!