थाने पहुंचकर 3 साल के बच्चे ने अपनी मां के खिलाफ की शिकायत

बुरहानपुर। बुरहानपुर में दिल को गुदगुदाने और एक 3 साल के बच्चे के मासूमियत का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक 3 साल का मासूम अपने पापा के साथ चौकी आया और कहा कि अम्मी को जेल में डाल दो। वो मुझे मारती हैं। बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी के पेट में हंसते-हंसते दर्द हो गया। मामला, बुरहानपुर के देड़तलाई गांव का है।

 

 

3 साल के मासूम के पिता का कहना है कि रविवार दोपहर में इसकी अम्मी इसे नहलाने-धुलाने के बाद काजल लगा रही थीं। बेटा ना-नुकर कर रहा था तो अम्मी ने प्यार से एक चांटा मार दिया। जिसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया। किसी तरह मैंने उसे शांत कराया। उसने हमसे कहां कि पापा पुलिस के पास चलो, मम्मी को जेल में भेजना है। ये सुनते ही हम दोनों की हंसी छूट गई। लेकिन ये नहीं माना तो मैं उसे लेकर चौकी आ गया। बता दें, 3 साल के मासूम के पिता क्वियोस्क सेंटर चलाते हैं। उनके 2 बच्चे हैं। बड़े बेटे ने ही अपनी मम्मी के खिलाफ शिकायत की है।

 

 

चौकी के गेट पर ही चौकी प्रभारी प्रियंका नायक मिल गईं। उन्हें देखते ही बेटा उनका हाथ जाकर पकड़ लिया और कहने लगा कि अम्मी को जेल में डाल दो, उन्होंने मुझे मारा है। ये सुनते ही चौकी प्रभारी भी हंसने लगीं। उन्होंने बच्चे से पूछा क्या हुआ बताओ। तो बच्चे ने कहा कि मम्मी ने मुझे चांटा मारा है, वह मुझे मारती हैं। मेरी सारी टॉफी भी चुरा लेती हैं। चॉकलेट भी चोरी कर लेतीं हैं। मेरे पैसे भी चोरी कर लेतीं हैं। आप अम्मी को जेल में डाल दो। बच्चे की मासूमियत भरी शिकायत सुन थाने का बाकी स्टॉफ भी हंसने लगा। एसआई प्रियंका का कहना है कि मासूम की शिकायत सुनकर मैं और मेरा पूरा स्टॉफ हंसने लगा था। उसने जो बताया उस अनुसार उसकी शिकायत लिख ली है। बच्चा काफी शरारती है। मैंने उससे शिकायत पर साइन करने के लिए कहा तो उसने कागज पर आड़ी-तिरछी लाइनें खींच दी। मैंने उसे घर जाने के लिए कहा लेकिन वह जाने को तैयार ही नहीं था। काफी मशक्कत से उसे हमने समझाकर घर भेजा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!