गुना। जिले के हेड पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाक अधीक्षक बीएस मालवीय को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ट्रैप किया है। उन्हें 30 हजार की रिश्वत लेते टीम ने पकड़ा। उन्होंने एक डाक कर्मचारी से अटैचमेंट करने के नाम पर 60 हजार रुपये की डिमांड की थी। इसकी पहली किश्त सोमवार को दी जा रही थी। इसी दौरान लोकायुक्त ने उन्हें ट्रैप किया है। 8 अक्टूबर को डांक कर्मचारी ने रिश्वत की शिकायत लोकायुक्त से की थी, जिसके बाद आज यह कार्यवाई हुई।
इंद्रभान सिंह यादव अशोकनगर जिले के मुंगावली पोस्ट ऑफिस में पदस्थ हैं। वह अपना अटैचमेंट मुंगावली से अशोकनगर पोस्ट ऑफिस में कराना चाह रहे थे। इसके लिए उन्होंने सितंबर महीने में आवेदन दिया था। आवेदन के बाद उन्हें हेड पोस्ट ऑफिस में पदस्थ डाक अधीक्षक बीएस मालवीय ने बुलाया और उनसे अटैचमेंट के लिए 60 हजार रुपये की डिमांड की गयी। इसकी शिकायत उन्होंने ग्वालियर लोकायुक्त से की। 8 अक्टूबर को उन्होंने शिकायत की थी।
शिकायत के बाद रणनीति के अनुसार इंद्रभान सिंह रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 30 हजार रुपये लेकर डांक अधीक्षक को देने पहुंचे। दो किश्तों में पैसे देने की बात हुई थी। पोस्ट ऑफिस स्थित सरकारी आवास पर वह पैसे देने पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने रिश्वत के पैसे दिए, इसी दौरान ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने उन्हें ट्रैप कर लिया। लोकायुक्त की 11 सदस्यों की टीम ने पूरी कार्यवाई की है।
लोकायुक्त TI राघवेंद्र ऋषीश्वर ने बताया कि 8 अक्टूबर को इस मामले में शिकायत की गई थी। इसी के बाद ट्रैप कार्रवाई की पूरी प्लानिंग की गई। सोमवार को 11 सदस्यों की टीम ने छापामार कार्रवाई कर डाक अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा है। (यह खबर अपडेट की जा रही है।)