सास के तानों से तंग आकर बहू ने उठाया ये खौफनाक कदम

दमोह। दमोह में सास के तानों से तंग आकर बहू ने केरोसीन पी लिया। महिला के पिता उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। पिता ने ससुरालवालों पर बेटी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि सास ने ही उसे ऐसा करने के लिए उकसाया था। जिसके बाद उसने केरोसीन पी लिया। महिला अभी खतरे से बाहर है। जिले के हटा में रहने वाली 25 साल की बबीता लोधी ने बताया, मोबाइल गुम हो जाने पर ससुर मुझे डांट रहे थे। सास भी मुझे ताने देने लगी।। सास ने मुझसे कहा, असील है तो मर कर दिखा। इसलिए मैंने गुस्से में केरोसिन पी लिया। पड़ोस में ही मेरी बुआ रहती है, मेरे पिता उन्हीं के घर आए थे। पिता को पता चला तो वह मेरे ससुराल पहुंचे। वह मुझे हटा अस्पताल ले गए। डॉक्टर ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बबीता के पिता उत्तम सिंह का आरोप है कि बेटी के ससुर हीरा लोधी और सास शारदा बेटी को परेशान करते हैं।

 

बुंदेलखंड में ‘असील’ शब्द एक प्रकार का ताना या उलाहना है। इस मामले में भी सास के असील कहने का मतलब था- अपने माता-पिता की असली संतान हो तो मरकर दिखाओ।

 

बबीता के पिता उत्तम सिंह लोधी ने बताया, इटवा गांव में बेटी का ससुराल है। यहीं बहन भी रहती है। 10 हजार रुपए की जरूरत थी तो सुबह बहन के घर पैसे लेने गया था। तभी पता चला कि ससुराल में बेटी का कुछ विवाद हो रहा है। वहां पहुंचा तो बेटी जमीन पर पड़ी थी। बेटी से पूछा कि उसने केरोसीन क्यों पिया, तो उसने बताया कि सास के तानों से तंग आ गई हूं। अस्पताल चौकी प्रभारी बीएस यादव ने बताया कि महिला इलाज चल रहा है। बयान नहीं लिए गए हैं। हटा पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। हटा से पुलिस अस्पताल आएगी तब महिला के बयान दर्ज किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!