ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में उस वक्त पुलिस अफसर हैरान रहे गए। जब एक लाचार हालात में महिला उनके सामने न्याय की गुहार लगाने जा पहुंची। महिला के दोंनो हाथ व पैर पर प्लास्टर चड़ा हुआ था। उसके पिता व भाई गोदी में उठाकर महिला को जनसुनवाई में लेकर पहुंचे थे। पीड़िता लक्ष्मी पत्नी छोटू बाथम ने आवेदन देते हुए अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि 3 अक्टूबर की रात को उसके पति ने 25 हजार रुपये की मांग करते हुए पिता से लाने के लिए कहा। जब पति की मांग वह पूरा न कर सकी तो पति ने रात में उसका डंडों व खंडों से बेरहमी से पिटाई की। जिससे उसके दोंनो हाथ व पैर में फैक्चर हो गया और मृत जानकर घरे से भाग निकला। जब पड़ोसियों की मदद से उसके पिता घर पहुंचे तब उसे अस्पताल में भर्ती किया और जनकगंज थाना में शिकायत की।
वही पुलिस ने उसकी सुनवाई न करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। उसके विवाह को 12 साल हो चुके हैं और वह इतने समय से नरकीय जीवन गुजार रही है। इस पर एएसपी गजेन्द्र सिंह ने जनकगंज थाना प्रभारी को निर्देश देते हुए डाक्टर रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाने व आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए। इस बीच पीड़िता ने मीडिया के सामने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि मामा मुझे बचा लो। इसी तरह से जनसुनवाई में पहुंची सागर ताल पर सरकरी मल्टी में रहने वाली रविना ने अपने नंदेऊ पर शारीरिक शोषण करने का दबाव बनाने की शिकायत की। शब्दप्रताप आश्रम के पास रहने वाली मोतीकुवंर चौहान ने बहू पर प्रताड़िना का आरोप लगाया।