शिक्षक ने जीते 1 करोड़ रुपए, इस एप पर 49 रुपए लगाकर बनाई थी टीम

सिंगरौली। एक अतिथि शिक्षक की रातों रात किस्मत बदल गई। उसने DREAM11 पर भारत बनाम आस्ट्रेलिया के लिए 49 रुपए में टीम बनाई थी। सिंगरौली के रामेश्वर (24) ने पहला स्थान आने पर एक करोड़ रुपए जीते हैं। अब रामेश्वर को 30 पर्सेंट मनोरंजन टैक्स कट कर 70 लाख रुपए मिलेंगे।

 

रामेश्वर सिंगरौली जिले के बिंदुल गांव के रहने वाले हैं। वह शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल धनगढ़ में अतिथि शिक्षिक हैं। वह 2 वर्षों से लगातार DREAM11 पर टीम बनाकर किस्मत अजमा रहे थे। भारत बनाम आस्ट्रेलिया के T20 मैच में उन्होंने 49-49 रुपए की 9 टीमें बनाईं थीं। इनमें से एक टीम में उसने 1 करोड़ रुपए जीत लिए। रामेश्वर और उसका परिवार जीत के बाद काफी खुश है।

 

रामेश्वर सिंह ने बताया कि मैं गरीब आदिवासी परिवार से हूं। मेरा पिता किसान हैं। मेरा परिवार झोपड़ी में रहता है। मुझे DREAM11 से उम्मीद थी कि मैं इसमें जीतकर सब कुछ ठीक कर दूंगा। मैं पिछले 2 साल से DREAM11 पर टीम बनाकर खेल रहा हूं। इस दौरान में अनगिनत बार हारा हूं, लेकिन अपने विश्वास को कभी टूटने नहीं दिया। मुझे पता था कि मैं एक ना एक दिन 1 करोड़ रुपए जीतूंगा। अब जाकर सोमवार को मेरा सपना पूरा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!