ग्वालियर। ग्वालियर में पिता की मौत के बाद बेसहारा युवती को शादी करने का कहकर परिचित युवक ने संबंध बनाए। व्यापार के नाम पर उससे 3 लाख के जेवर भी ले लिए। आरोपी ने उनके वीडियो-फोटो बना लिए। पीड़िता ने शादी का कहा, तो उसने इनकार कर दिया। लड़की ने कहीं और शादी कर ली तो वह वीडियो-फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। परेशान होकर उसने मामला दर्ज करवाया। ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है। 2010 में मां का और 2019 में पिता का निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद वह अकेली हो गई। इस दौरान परिचित रामू उर्फ योगेश गोयल निवसी सिंहपुर गली नंबर-2 ने हमदर्दी जताई और मदद का वादा किया। एक दिन योगेश ने कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म किया। उसने फोटो वीडियो भी बना लिए। होश आने पर विरोध किया तो उसने शादी का वादा किया।
पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो योगेश ने घर पर ही मांग में सिंदूर भरकर शादी कर ली। उसने कहा- समय आने पर समाज के सामने शादी कर लेगा। वह उसे अपने घर ले गया और मां- ताऊ से भी मिलवाया। उसने कहा- वह बेरोजगार है, ऐसे में बिना कुछ किए आगे जीवन कैसे चलेगा। उसने उसकी मां के जेवर व्यवसाय के नाम लिए और अपने ताऊ को दे दिए। दो साल शोषण करने के बाद आरोपी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। योगेश की मां और ताऊ ने भी शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने बताया कि योगेश द्वारा शादी से मना करने पर उसने एक अन्य युवक से शादी कर ली। यह पता चलते ही योगेश उसे परेशान करने लगा। उसने होटल में आने को कहा। नहीं आने पर फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसकी धमकी से परेशान होकर शिकायत की। झांसी रोड थाने के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी है।