बस को ओवरटेक करने के चक्कर में तीन बाइक सवार की मौत

सीधी। सीधी जिले के थाना मझौली अन्तर्गत चमराडोल क्रेसर के सामने हुए सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की सड़क में घटनास्थल पर ही मौत हो गई। एक को गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

जानकारी के अनुसार राजबिहारी पिता छन्नू बैगा (18), चन्द्रशेखर पिता मुन्ना बैगा (20), राहुल पिता जयकरण बैगा (25) व आनन्द पिता शिवराज बैगा (18) चारों निवासी हथवार थाना ब्यौहारी से मझौली तरफ से हथवार के लिए जा रहे थे। गुरुवार शाम को चमराडोल के पास क्रेसर के सामने शहडोल की तरफ जा रही बस को ओवरटेक करने के चक्कर में स्पीड में जा रही दोनों बाइक फिसल गए। इसमें चारों को सिर में गंभीर चोट लगने पर राजबिहारी, चन्द्रशेखर व राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। आनंद को गम्भीर अवस्था में मझौली सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर राकेश तिवारी द्वारा प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। तीन मृतकों के शवों को पुलिस की उपस्थिति में पीएम के लिए मरचुरी में रखा गया है। इनका शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!