ग्वालियर। यकीन नहीं था कि मोबाइल अब मिलेगा, लेकिन आज धनतेरस के दिन पुलिस ने खुद एसएसपी ऑफिस बुलाकर चोरी हुए मोबाइल लौटाया है। मैं बता नहीं सकती मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। थैंक्यू एसएसपी साहब। कुछ इस तरह बीए की छात्रा प्रियंका (20) निवासी शिव नगर मुरार ने अपनी खुशी व्यक्त की। धनतेरस के मौके पर ग्वालियर पुलिस की सायबर सेल ने करीब 14.59 लाख रुपए के 81 मोबाइल बरामद कर उनके धारकों को लौटाए हैं। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने एएसपी क्राइम को शहर से चोरी होने वाले मोबाइल की पड़ताल के लिए टीम को अलर्ट करने के लिए कहा था।
जिस पर एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक रजनी सिंह रघुवंशी द्वारा उक्त गुम हुए मोबाइल फोन के संबंध में जानकारी के लिए टीम को लगाया। लगातार कई दिन की मेहनत के बाद सायबर सेल टीम विभिन्न कम्पनियों के 81 मोबाइल को ट्रैस करने के बाद बरामद करने में सफल हुई है। सायबर सेल की टीम द्वारा माह सितम्बर-अक्टूबर 2022 में वनप्लस, ओप्पो, सेमसंग, वीवो, रेडमी, रीयलमी, एमआई, नोकिया, जियोनी आदि कंपनियों के लगभग 81 मोबाइल बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 14 लाख 59 हजार रुपए हैं। पुलिस कन्ट्रौल रूप मंे यह मोबाइल उनके वास्तविक धारकों को एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने सुपुर्द किए हैं।
पुलिस ने जिन लोगों को मोबाइल लौटाए उनमें BSF से सेवानिवृत जवान था। जिसने पेंशन से बड़ी ही मुश्किल से पहली बार महंगा मोबाइल खरीदा था। यह मोबाइल कोई मॉल के पास से चोरी कर ले गया। हालांकि उनकी किस्मत थी कि 10 दिन में पुलिस ने यह मोबाइल वापस उनको सुपुर्द कर दिया है। इसके अलावा घरों में काम करने वाली बाई, पिज्जा डिलेवरी वॉय, मजदूर, पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, प्राइवेट जॉब, जिला कोर्ट के स्टेनो, डॉक्टर, एडवोकेट, स्टूडेंट, गृहणी आदि के खोए या चोरी गए मोबाइल वापस किए हैं।
पुलिस की सायबर सेल ने एक महिला छापाखाना निवासी मंजू को उसका मोबाइल वापस लौटाया। महिला ने बताया कि वह घरों में कार्य करने वाली महिला है। उसने मोबाइल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैंने लोगों के घरों में कार्य कर-कर के अपने बच्चे के लिये यह मोबाइल लिया था जो कि सिम डालने से पूर्व ही गुम हो गया था। अब मोबाइल मिलने पर खुशी हो रही है। एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि पुलिस लगातार खोए या चोरी हुए मोबाइल बरामद कर वापस उनके धारकों को लौटा रही है। यहां उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह मोबाइल में कोई भी गोपनीय या व्यक्तिगत कोई फोटो-वीडियो न रखे। कैसा भी पासवर्ड हो वह टूट जाता है। इसके बाद चोर आपके इस डेटा का उपयोग कर आपको परेशान कर सकता है।