बालाघाट। फोम स्क्रैप से भरे एक ट्रक में आग लग गई। यह अच्छा रहा कि समय पर नपा के दमकल वाहन ने आग पर काबू पा लिया, वरना पटाखा की बड़ी शॉप को नुकसान पहुंच सकता था। फोम स्क्रैप से भरे ट्रक में लगी आग का प्रमुख कारण फोम ही रहा। लोगों की माने तो स्क्रेफ फोम से भरे ट्रक में बिजली का तार फंस गया था।
बिजलीकर्मी ने निकाला लेकिन इस बीच स्पार्किंग से फोम ने आग पकड़ ली। ट्रक देखते ही देखते आग की लपटो में समा गया। व्यापारी को लाखों रुपए का नुकसान पहुंचा है। बताया जाता है कि ट्रक में लगभग 3-4 लाख का स्क्रेप फोम भरा था। फिलहाल एक बड़ी घटना टल गई वरना विस्फोट से दहले खैरीकांड की तरह कोई घटना हो सकती थी।