इटारसी। राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर बने फोरलेन के निर्माणाधीन पुल पर गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुल से गिरकर बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार तीसरा युवक बुरी तरह जख्मी हुआ है, जिसे उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। तीनों युवक दीपावली की छुट्टी मनाकर भोपाल जा रहे थे। किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था।
पुलिस के अनुसार केसला के पास सूखी नदी के नए पुल से निकलने का प्रयास कर रहे बाइक सवारों के साथ हादसा हुआ। हादसे का शिकार हुए युवा शोभापुर पाथाखेड़ा जिला बैतूल के रहने वाले हैं, जो बाइक से भोपाल जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शोभापुर पाथाखेड़ा निवासी राहुल पिता रामनाथ उपराले 23 वर्ष, आकाश पिता देवानंद मस्तकर 24 वर्ष और टिंकू उर्फ प्रवीण पिता कन्हैयालाल गौतम 27 वर्ष बाइक से भोपाल जा रहे थे कि सूखी नदी काली मंदिर के पास नया पुल से टकरा गए। घटना गुरुवार रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना में राहुल और आकाश ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि टिंकू को गंभीर चोट आई है उसे 108 एंबुलेंस से इटारसी अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया। पुलिस उनके स्वजनों के आने का इंतजार कर रही है।
जानकारी के अनुसार नदी के पास फोरलेन का पुल बन रहा है। यहां पिचिन नहीं बनाई गई है। आसपास ही एक बड़ा गड्डा भी है, अंधेरे में बाइक सवार युवक पुल को देख नहीं पाए। इसी दौरान वे पुल से टकरा गए अचानक तेज रफ्तार बाइक सड़क पर फिसली। गहरी चोट लगने की वजह से 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। शुक्रवार को मृतक युवकों के स्वजन इटारसी आ रहे हैं, जिसके बाद शव का पीएम किया जाएगा।
Recent Comments