17.6 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

CM शिवराज ने प्रदेश के स्‍थापना दिवस पर प्रदेशवासियों से कही ये बड़ी बात 

Must read

भोपाल। भोपाल। मध्‍य प्रदेश आज अपना 67वां स्‍थापना दिवस मना रहा है। इस गौरवशाली क्षण में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि कभी अपना मध्‍य प्रदेश बीमारू था मध्यप्रदेश, लेकिन अब हम तेज गति से आगे बढ़े हैं। इस साल मध्य प्रदेश की आर्थिक विकास दर 19.76% है। बीमार से सुचारू, और अब आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने की दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हमारा मध्यप्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। इस अवसर पर आपसे यही प्रार्थना है कि मध्यप्रदेश की प्रगति और विकास में आप अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कृपा करें। हम सबका प्राणों से प्यारा प्रदेश प्रगति एवं उन्नति की नई ऊंचाइयों का स्पर्श करे, हम सब मिलकर इस संकल्प की सिद्धि के लिए कार्य करें, आज के इस शुभ अवसर पर यह प्रण करें।

 

 

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कहा मध्यप्रदेश स्वच्छता के साथ-साथ विकास एवं जनता की सेवा के क्षेत्र में भी नित नये प्रतिमान गढ़ रहा है। यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है कि देश के अनेक राज्य मध्यप्रदेश की योजनाओं का अनुसरण कर रहे हैं। मध्यप्रदेश की बेटियां खेल, व्यापार, कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अप्रतिम सफलता से प्रदेश एवं देश को गौरवान्वित कर रहे हैं। मेरे बच्चो, आपकी प्रगति एवं उन्नति से ही प्रदेश का गौरव बढ़ेगा। सबको शिक्षा, रोजगार के साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें, ताकि नागरिकों का जीवन सानंद व्यतीत हो। इस ध्येय की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध प्रयास कर रहा हूं। नागरिकों की खुशहाली और समृद्धि में ही प्रदेश का सम्पूर्ण विकास निहित है।

 

 

आज मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर संकल्प लें कि अपने नागरिक कर्तव्यों का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करते हुए प्रदेश एवं देश की प्रगति में योगदान देंगे। मैं भी आपको वचन देता हूं कि मध्यप्रदेश को देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाकर ही विराम लूंगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!