18.4 C
Bhopal
Friday, November 15, 2024

ज्वेलरी की दुकान में घुसा साधु के वेश में ठग, सम्मोहित कर सवा लाख की अंगूठी की पार

Must read

जबलपुर। जबलपुर के अधारताल में साधु की वेश में ज्वेलरी शॉप में पहुंचे ठग ने दुकानदार को बातों में उलझाकर उसकी कीमती नीलम की अंगूठी निगल ली, वहीं दुकानदार ने साधु पर खुद को सम्मोहित करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार ठग एक साधु का वेश बनाकर ज्वेलरी शॉप पहुंचा और दुकान संचालक से चाय पिलाने के लिए कहा। चाय पीने के दौरान धार्मिक बातों में फंसाकर उसने दुकान संचालक को सम्मोहित कर उससे नीलम की अंगूठी उतरवाई और फिर निगल ली। घटना को अंजाम देने के बाद ठग साधु दुकान से निकल गया। कुछ समय देर बाद सम्मोहन टूटने पर दुकान संचालक को होश आया और उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

 

 

घटना अधारताल धनी की कुटिया के पास की है। यहां राजीव भल्ला की भल्ला ज्वेलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार को दुकान खोलते समय लगभग साढे 12 बजे लाल रंग के कपड़ों में एक साधु आया। साधु उससे चाय पिलवाने की मांग करने लगा। दुकान में लड़का नहीं होने के कारण उसने साधु को चाय के लिए रुपये देने का प्रयास किया। साधु ने रुपये लेने से इंकार कर दिया, तो उसने लड़के को भेजकर चाय बुला ली। साधु दुकान के अंदर आकर धार्मिक बातें करने लगा। इस दौरान साधु की आंख में देखने के बाद दुकानदार सम्मोहित हो गया। साधु के कहने पर उसने उंगली में पहनी नीलम जड़ित सोने की अंगूठी उतारकर उसे दे दी। जिसके बाद साधु उसे निगल गया, अंगूठी का मूल्य लगभग सवा लाख रुपये था। साधु दुकान में करीब आधा घंटे तक रूका था। सम्मोहन टूटने के बाद दुकानदार को होश आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने अधारताल थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात साधु की तलाश प्रारंभ कर दी है।

 

दुकान संचालक राजीव भल्ला ने बताया कि फुटेज की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि साधु के साथ उसका एक चेला भी था। जो सफेद कपड़े पहने था और बाहर से नजर रखे हुए था। दोनों साधुओं को बुधवार की दोपहर विजय नगर तथा कछपुरा क्षेत्र में देखा गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!