ग्वालियर। ग्वालियर में एक बार फिर खाकी वर्दी द्वारा शिकायत करने आए फरियादी के साथ धक्का-मुक्की गाली गलौज और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पता चला है कि फरियादी किसी मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा था जिस पर पुलिसकर्मी इतना भड़क गया कि फरियादी के साथ धक्का-मुक्की करने लगा और उसे थाने से भागने लगा जब उसने विरोध किया तो पुलिसकर्मी है थप्पड़ मार दिया। वही वायरल वीडियो पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर के झांसी रोड थाने में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ पुलिस कर्मी रामकेश गुर्जर द्वारा अपने पावर का गलत यूज़ करते हुए फरियादी के साथ गाली गलौज धक्का-मुक्की और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बाहर हो रहा है। बताया जा रहा है कि नाका चंद्रबनी के चौबे के बाड़े में रहने वाले अतुल चौबे किसी मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। जिसपर पुलिस कर्मी रामकेश गुर्जर नाराज हो गया और फरियादी अतुल चौबे से गाली गलौज कर धक्का देकर थाने से भागने लगा। अतुल चौबे ने पुलिस कर्मी से धक्का मुक्की करने का विरोध किया तो पुलिस कर्मी रामकेश गुर्जर इतना भड़क गया कि उसने फरयादी को थप्पड़ मार दिया।
बता दे कि झांसी रोड थाने में 29 अक्टूबर 2022 को एक आरोपी के साथ थाने के पुलिस वालों ने बड़ी बेरहमी से मारपीट की थी। जिसपर आरोपी के परिजनों ने थाने पर काफी हंगामा भी किया था जिस पर ग्वालियर SSP ने जांच के बाद एक पुलिसकर्मी को लाइन अटैच करने के आदेश दिए थे झांसी रोड थाने के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मीडिया के माध्यम से पुलिस कर्मी द्वारा फरयादी के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।