उजैन। उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक दिलदहलाने वाला v सामने आया है। यहां चलती ट्रेन से उतरते समय एक महिला नीचे गिर गई। वह ट्रैक पर गिरने ही वाली थी कि वहां मौजूद जीआरपी के जवानों ने दौड़कर उसे बाहर खींच लिया। घटना दो दिन पुरानी है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है।
31 अक्टूबर शाम 7:30 बजे की है। जयपुर से चलकर इंदौर जाने वाली रणथंभौर एक्सप्रेस (12466) उज्जैन स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर- 1 पर आकर खड़ी हुई। ट्रेन में एक महिला सामान लेकर सवार हो गई। ट्रेन जब चलने लगी तो अचानक से वह सामान लेकर नीचे उतरने लगी। जैसे ही उसने एक पैर प्लेटफॉर्म पर रखा, उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। महिला ट्रैक की ओर खिंचने लगी। इस दौरान वहां मौजूद जीआरपी की शिल्पा और मोनिका दौड़ीं।
उन्हें दौड़ता देख पुलिसकर्मी यादराम राठौर भी भागे। तीनों ने महिला को बाहर खींचा और उसकी जान बचाई। महिला इसके बाद रेलवे स्टेशन से बाहर निकल गई। 26 अक्टूबर और 14 मई 2022 को भी ऐसा ही मामला सामने आया था। कई बार यात्री चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं।