वाहन की टक्कर से दो आरक्षकों की मौत, तीन घायल

दमोह। दमोह जिले के हटा थाना अंतर्गत हटा दमोह मार्ग पर गुरुवार देर रात बोलेरो एवं अज्ञात वाहन की टक्कर हो गई। जिससे बोलेरो में सवार तीन आरक्षक व दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के जिला अस्पताल लाया गया जहां दो आरक्षकों की इलाज के दौरान मौत हो गई

 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के हटा थाना अंतर्गत हटा दमोह मार्ग पर एसबीएन कॉलेज के समीप गुरुवार की रात हटा थाने में पदस्थ आरक्षक राजीव शुक्ला बैच निवासी ग्राम चंदेरा थाना जतारा जिला टीकमगढ़ एवं दूसरा आरक्षक नरेश अहिरवाल निवासी ग्राम राजा बिलहरा चौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर अपने तीन अन्य साथियों, जिसमें आरक्षक विमलेश एवं राजेंद्र शुक्ला निवासी बाजना और शशांक गर्ग उर्फ डब्बू निवासी हटा के साथ खाना खाने के लिए हटा के समीप ही एक ढाबे में आए थे। खाना खाने के बाद वह अपने बोलेरो वाहन से वापस हटा लौट रहे थे। इसी दौरान विवेकानंद कालेज के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बोलेरो को टक्कर मार दी, जिससे पुलिसकर्मियों की गाड़ी सड़क किनारे नाले में गिर गई, जिससे आरक्षक सहित अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सभी को पहले सिविल अस्पताल हटा लाया गया, इसके बाद दमोह के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर आरक्षक राजीव शुक्ला एवं आरक्षक नरेश अहिरवाल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं आरक्षक विमलेश एवं दो अन्य का दमोह जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एसपी डीआर तेनीवार ने इस मामले में समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!