मैनेजर ने कंपनी को लगाई 94 लाख की चपत

ग्वालियर। ग्वालियर में फर्म के मैनेजर ने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज की मदद से कंपनी को 94 लाख रुपए की चपत लगा दी। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर की है। घटना का पता उस समय चला जब कर्मचारियों पर शंका हुई तो कंपनी के संचालक ने जांच की तो ठगी का पता चला। इसी बीच मैनेजर भी बगैर बताए गायब हो गया। ठगी का पता चलते ही पीडि़त ने पुलिस से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने मैनेजर व कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

 

ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर निवासी ग्याप्रसाद अरजरिया ने शिकायत की है कि उनकी जीपी कंस्ट्रक्शन नाम से फर्म है और फर्म मजदूर प्रोवाइड करती है, जो ग्वालियर के साथ ही हरियाणा, नोएडा तथा अन्य राज्यों में संचालित फैक्ट्रियों में काम करते है। इनके पीएफ सहित अन्य पैमेंट उनके द्वारा जमा कराया जाता है। उनकी कंपनी में अमित समाधिया निवासी बहोड़ापुर मैनेजर के रूप में काम करता है। साथ ही विकास राठौर उसके सहयोग के लिए पदस्थ है। पिछले एक साल से कंपनी को बचत नहीं हो रही थी और इसी बीच अमित समाधिया व विकास ने आना बंद कर दिया।

 

 

अमित व विकास के नहीं आने पर कंपनी संचालक ने हिसाब का मिलान किया तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई, क्योंकि फर्जी खातों में सेलरी के नाम पर लाखों रुपए ट्रांसफर किए गए है। जब इनका पता किया तो पता चला कि यह खाते विकास व अमित के रिश्तेदारों के है। जिन खातों में सेलरी के रूप में रुपए अमित व विकाश ने ट्रांसफर किए उनकी जांच की तो पता चला कि अमित व विकास ने इन खातेदारों से बातचीत कर रखी थी और बताया था कि उनका कुछ पैसा उनके खाते में आएगा, जिसे वह निकालकर उन्हें दे देंगे। इस तरह वह पिछले एक साल में फर्म संचालक को 94 लाख रुपए की चपत लगा गए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!