13.1 C
Bhopal
Thursday, November 21, 2024

रीटेल ब्रोकिंग हाउस में आज से आवेदन दे सकते है, 26 एंकर निवेशकों ने जुटाए 179.99 करोड़ रुपये

Must read

देश। देश के सबसे बड़े Retail Broking House में से एक Angel Broking Limited का IPO में आज से आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ खुलने से पहले ही कंपनी ने सोमवार को 26 एंकर निवेशकों से 179.99 करोड़ रुपये जुटा लिये हैं।

रिटेल निवेशक परसों तक दे सकते हैं आवेदन

इस आईपीओ में रिटेल निवेशक (Retail Investors) परसों, मतलब 24 सितंबर 2020 तक बोली लगा सकते हैं। इस आईपीओ के तहत आवंटित किये जाने वाले शेयरों का मूल्य दायरा 305-306 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

26 एंकर निवेशकों ने किया निवेश

इस कंपनी में 26 एंकर निवेशकों ने कल, सोमवार को ही 179.99 करोड़ रुपए का निवेश किया है। इन निवेशकों को 306 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 58,82,352 इक्विटी शेयर आवंटित किए। इस आईपीओ के जरिये कंपनी के प्रमोटर अशोक डी ठक्कर 18.33 करोड़ रुपए और सुनीता ए मगनानी 4.5 करोड़ रुपए के इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इसके अतिरिक्त इन्वेस्टर्स IFC 120 करोड़ रुपए और इंडिविजुअल शेयरधारक 157.16 करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेचेंगे।

कम से कम 49 शेयरों के लिए लगानी होगी बोली

इस IPO के लिए लॉट साइज 49 शेयरों का है। मतलब कि रिटेल इंवेस्टर को कम से कम 49 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी। यदि इंवेस्टर 305 रुपये पर बोली लगा रहा है तो 14,945 रुपये एक लॉट साइज की कीमत होगी। इससे ज्यादा शेयरों के लिए बोली लगानी हो तो 49-49 इक्विटी शेयरों के गुना में बोली लगाई जा सकती है।

कौन हैं लीड मैनेजर्स
इस आईपीओ इश्यू के लिए ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, एडेलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को बुक रनिंग लीड मैनेजर्स बनाया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!